Noida News: प्राधिकरण के समस्त कर्मचारी चाहते हैं चुनाव: राजकुमार सिंह

Noida: नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज जानकारी प्राप्त हुई है कि नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र कसाना को कार्यवाहक अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार को कार्यवाहक महासचिव बनाया जा रहा है जो कि ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 व नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन के विधान के विरुद्ध है। पिछले 6 माह से महासचिव का महत्वपूर्ण पद खाली चल रहा है और मंगलवार 31 जनवरी को वर्तमान अध्यक्ष चौधरी कुशल पाल जी भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। यह भी अवगत कराना है कि एसोसिएशन के विधान में कर्मचारियों की सहमति के उपरांत रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन कानपुर उत्तर प्रदेश की सहमति से ही कोई भी संशोधन किया जा सकता है। जिस तरह वर्तमान कार्यकारिणी कार्य कर रही है यह बहुत ही अशोभनीय तथा नियमों के विरुद्ध है क्योंकि प्राधिकरण के समस्त कर्मचारी आम चुनाव की मांग कर रहे हैं ऐसे परिस्थिति में कर्मचारी हित को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान कार्यकारिणी को चाहिए था कि तत्काल चुनाव की घोषणा कर दें।

More From Author

Noida News: महानगर कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई

Noida News: ई-रिक्शा चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार