Noida News: महानगर कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई

0
112

Noida: सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेश में होते हुए श्रीनगर में समापन होने के अवसर पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में बिशनपुरा स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर प्रात: 11 बजे ध्वजारोहण किया गया। जिसके पश्चात एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि राहुल गांधी जी जो कि पिछले 150 दिनों से भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश में बढ़ रही नफरत को मिटाने के लिए मौहब्बत कायम करने के उद्देश्य से कन्याकुमारी से शुरू होकर कल श्रीनगर स्थित लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर यात्रा का समापन किया है। उसी कड़ी में आज हम सब यहां भी राष्ट्रीय ध्वज फहराकर यह संदेश देना चाहते हैं कि देश अखंड है और इसे कोई भी खंडित नहीं कर सकता है। यह देश बापू , नेहरू, मालवीय, मौलाना आजाद, लालबहादुर शास्त्री और पटेल का देश है मगर कुछ ताकतों ने हमारे देश में आपसी भाईचारे को नुक्सान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी, महंगाई अपने चरम पर है और जनता त्रस्त है। ज़रूरत है इस निजाम को बदलने की साथ ही आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि भी है हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए आपसी भेदभाव को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विचार गोष्ठी के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष फिरे सिंह नागर, पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजयपाल तंवर,राजू तंवर, संजय तनेज़ा, अनिल डेढ़ा, दिनेश यादव, राजकुमार यादव, हरेन्द्र शर्मा, सोनू खारी, जितेन्द्र चौधरी, शाहिद सिद्दीक़ी, देवेन्द्र कश्यप, युगल किशोर भारती, सगीर मलिक,हाजी अहसान, मुकुल शर्मा, हर्षवर्धन त्यागी, मौं वाहिद, अजीम सिद्दीकी, राजकुमार शर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।