Noida: सेना में भर्ती कराने के नाम पर लेफ्टिनेंट कमांडर बनकर युवकों से ठगी करने वाले गैंग के सरगना को उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधक दस्ता और थाना सेक्टर-113 पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इसके गैंग में सनी कुमार, बृजकिशोर, अमित, बंटी, अजय कुमार और विपिन सहित कुछ और लोग शामिल है। उनकी भी पुलिस जल्द गिरफ्तारी करेगी।
थाना सेक्टर 113 पुलिस और एटीएस इकाई आगरा के निरीक्षक जितेंद्र शर्मा ने एक संयुक्त अभियान के तहत सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडियक सोसाइटी से अतुल माथुर पुत्र कालीचरण निवासी जनपद कासगंज यूपी उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके कब्जे से इंडियन नेवी के पी-कैप, बैज, वर्दी, फर्जी मोहरे, मोबाइल फोन, लैपटॉप और कार आदि बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह अपने आप को लेफ्टिनेंट कमांडर बनकर युवकों से संपर्क करता था और उनसे लाखों रुपए लेकर उन्हें सेना में भर्ती कराने का लोभ देकर उनसे ठगी करता था।