Noida: थाना सेक्टर 113 पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के छह मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान वंश यादव, मोहित यादव और विकास उर्फ विक्का के रूप में हुई है। तीनों आरोपी ग्राम सोरखा नोएडा के रहने वाले हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी राहगीरों से मोबाइल लूटते थे। आरोपी लूटे गए मोबाइल फोन को राह चलते लोगों को औने पौने दामों में बेच देते थे। इससे मिले पैसों से आरोपी अय्याशी करते थे। पूछताछ करने पर आरोपियों ने दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।