राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल में किया ब्लड बैंक का उद्घाटन

0
114

Noida: सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में स्थापित ब्लड बैंक का शनिवार को उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने उद्घाटन किया। इस ब्लड बैंक की क्षमता करीब 350 यूनिट की है। अस्पताल में स्थापित ब्लड बैंक में पहले दिन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने रक्तदान कर शहर वासियों से रक्तदान की अपील की।
ब्लड बैंक स्टोर से मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। मरीजों के साथ गर्भवती के परिजनों को सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई, निजी ब्लड बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बता दे कि सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में स्थापित ब्लड बैंक लाइसेंस निलंबित होने का कारण अस्पताल की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन नहीं हो पा रहा था। नई बिल्डिंग में स्थापित ब्लड बैंक में न सिर्फ रक्त की कमी है बल्कि तीन माह से रक्त संग्रह शिविर का आयोजन भी नहीं हुआ है। मई की शुरुआत में पुराने जिला अस्पताल की बिल्डिंग से पैथोलाजिस्ट विभाग को भी नए अस्पताल के दूसरे तल पर स्थापित किया गया है। अस्पताल के ब्लड बैंक का पता बदला है। पता बदलने से पुराने ब्लड बैंक का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने नई बिल्डिंग में ब्लड बैंक में भंडारण भी बंद कर दिया था। अस्पताल की ओर से नए सिरे से लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया। निरीक्षण संबंधी काम पूरा होने के कारण केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से ब्लड बैंक का लाइसेंस बुधवार को प्राप्त हुआ था। जिसके बाद अस्पताल में ब्लड बैंक का संचालन शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर सीएमएस डॉ रेनू अग्रवाल, सीएमओ डॉ सुनील कुमार शर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर मौजूद रहें।