लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Dadri: थाना दादरी पुलिस ने रविवार को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों के मुुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से एक कार, दो तमंचे और लूटे गए 32 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि 30 जुलाई को फर्रूखाबाद निवासी आकाश को लिफ्ट देकर उससे 65 हजार रुपए लूट लिए थे। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान रविवार को दादरी पुलिस ने लूटपाट करने वाले दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान जावेद उर्फ जाबर निवासी बिलासपुर कस्बा व थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर और जावेद निवासी वार्ड नं0 21 कस्बा व थाना दादरी के रूप में हुई है।

More From Author

वाईएसएस फाउंडेशन व नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएगा

उपमुख्यमंत्री ने किया बीएसएल 3 लैब का उद्घाटन व मॉडल टीकाकरण केंद्र का लोकार्पण