चंद्रयान अभियान की सफलता पर किया पौधारोपण

0
137

Noida: चंद्रयान 3 की सफलता को यादगार बनाने के लिए सेंचुरी निवासियों ने गुरुवार को वृक्षारोपण किया। फोनरवा उपाध्यक्ष और आरडब्ल्यूए महासचिव पवन यादव ने बताया कि चंद्रयान 3 के सफलता पूर्वक चंद्रमा पर उतरने को यादगार बनाने के लिए और पवित्र श्रावण मास के महत्व को देखते हुए बेल आदि फलदार पौधों को लगाया। सेंचुरी निवासी अपने सोसायटी देश प्रदेश की हर विशेष बात को यादगार बनाने के लिए अलग अलग किस्म के फलों वाले पौधों का रोपण करते है। ताकि सोसायटी में विशेष दिवस को याद रखा जाए और सोसायटी में तरह तरह के किस्म के फल आएं जिससे लुप्त हो रहे पक्षी सेंचुरी उपवन में आएं व बच्चो को तरह तरह के फल और पौधे देखने को मिले। आज सेंचुरी अपार्टमेंट में हर मौसम में कोई न कोई फल हर समय रहता है जिससे पक्षियों का आवागमन में सेंचुरी में अत्यधिक होता है। पौधारोपण में दिलीप मिश्रा, मुकेश कुमार, बुधपाल आदि उपस्थित रहे।