कंपनी से जीन्स पेंट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
193

NOIDA NEWS: सेक्टर 67 स्थित कंपनी से हजारों जींस की पैंट चोरी करने वाले एक युवक को थाना फेस 3 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी कंपनी का ही कर्मचारी है। कंपनी प्रतिनिधि ने इस मामले में कुछ दिन पहले संबंधित थाने में केस दर्ज कराया था।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी कर्मचारी की पहचान कानपुर देहात निवासी गोपाल बाथम के रूम में हुई। गोपाल ने कंपनी में पद पर रहते हुए कई बार हजारों पैंट चोरी की। आरोपी के कब्जे से चोरी की 3183 पैंट बरामद हुई हैं। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को मामूरा गली नंबर दो के पास से दबोचा है। चोरी के कुछ पैंट आरोपी पूर्व में ही बेच चुका है।