एनईए कार्यालय पर गैस कनेक्शन का लगा मेगा कैंप

0
52

NOIDA NEWS: नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) ने इन्द्रप्रस्थ गैस लि (आईजीएल) के साथ मिलकर सेक्टर-6 स्थित एनईए कार्यालय पर गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए एक मेगा कैंप लगाया। कैंप में एनईए के महासचिव वीके सेठ और आईजीएल के अधिकारियों ने गैस कनेक्शन के संबंध में उद्यमियों को विस्तार से बताया। मेगा कैंप में आईजीएल के महाप्रबंधक अमित नागिया ने बताया कि नए गैस कनेक्शन जारी करने में 90 से 120 दिन का समय लगेगा।
नोएडा में एनईए द्वारा सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में लगाए गए कैंप में बड़ी संख्या में शहर के उद्यमी पहुंचे और नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया। आईजीएल के महाप्रबंधक अमित नागिया ने उद्यमियों को बताया कि जो भी उद्यमी गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं वे हमसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। कैंप में आईजीएल के एजीएम अशोक आर्य, वरिष्ठ प्रबंधक तरूण गुप्ता, पोली गेरा उपप्रबंधक रवि तिवारी, क्षेत्रीय अधिकारी आदित्य चन्द्रा, एनईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, मुकेश कक्कड़, कोषाध्यक्ष शरदचंद जैन, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, मोहम्मद इरशाद, आरएस जिंदल, सचिव आलोक गुप्ता, राहुल नैय्यर, राजन खुराना, मयंक गुप्ता व विरेन्द्र नरूला सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।