अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह ने पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के साथ की गोष्ठी

0
83

नोएडा। बुधवार को रिजर्व पुलिस लाईन, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के कल्याण हेतु कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में आवासित पुलिस पेंशनर्स की गोष्ठी का आयोजन किया गया। उपरोक्त अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय, श्रीमती भारती सिंह, द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सेवानिवृत्त (पुलिस पेंशनर्स) अधिकारी/कर्मचारीगणों का स्वागत करते हुए सभी का परिचय प्राप्त कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी करने के साथ ही आगे भी स्वस्थ रहने की कामनाओं के साथ उनकी व्यक्तिगत/सामूहिक समस्याओं एवं सुझाव के बारे में जानकारी प्राप्त कर गोष्ठी में उपस्थित प्रत्येक पुलिस पेंशनर्स से अलग-अलग वार्ता की गयी। इसी के साथ पुलिस पेंशनर्स को सूक्ष्म जलपान कराने के साथ सहायक पुलिस आयुक्त लाईन्स, महेन्द्र सिंह देव द्वारा आगामी मीटिंग में पुन: आने के अनुरोध के साथ बैठक का समापन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय रामबदन सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त लाईन्स, महेन्द्र सिंह देव, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम विक्रम सिंह चौहान, निरीक्षक प्रधान लिपिक, पेंशनर्स लिपिक, चिकित्सा लिपिक, आंकिक, सहायक आंकिक एवं 65 सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।