सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें: नागर

0
121

NOIDA NEWS: रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के जयंती के अवसर पर अटल बिहारी बाजपेई मंडल के अंतर्गत सलारपुर गांव में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह नागर शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधीजी ने देश के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक अभियान के तहत इसे आगे बढ़ाया आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष कल्लू सिंह,इंद्रराज प्रधान, युवा मोर्चे के अध्यक्ष राम निवास यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, राहुल शर्मा, मनीष, जितेंद्र पाठक, चिंटू मिश्रा, राजकमल, गोपाल पांडे, अजय चौहान, नीरज चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।