अमर शहीद क्रांतिकारी चौ. तोता सिंह कसाना को किया नमन

0
108

Noida: रविवार को ग्रेटर नोएडा के डेल्टा 3 में क्रांतितीर्थ अमृत महोत्सव आयोजन समिति मेरठ प्रांत द्वारा आयोजित क्रांतितीर्थ श्रृंखला के अंतर्गत महमुदपुर, लोनी(गाजियाबाद) निवासी अमर क्रांतिकारी चौ. तोता सिंह कसाना जी की अमर गाथा को याद किया गया तथा 1857 की क्रांति के अन्य वीर शहीदों को भी विस्तार से चर्चा कर याद किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह नागर ने बलिदानियों के परिवारजनों को सम्मानित किया और उन्होंने कहा कि मा0 मोदीजी की सरकार के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय ने एक पहल की है इसके तहत हमारे जितने भी स्वतंत्रता सेनानी जो शहीद हो गए उनके गांव में जाकर उनके परिवारजनों को सम्मानित किया जाएगा एवं उस गांव की मिट्टी भी एकत्रित की जाएगी।पिछले वर्ष 1857 की क्रांति के सूत्रधार रहे धन सिंह कोतवाल जी की मूर्ति का अनावरण भी मेरठ में मा0 मुख्यमंत्रीजी द्वारा किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक गुर्जर, पूर्व आईएएस अधिकारी आदर्श सिंह, अजीत सिंह, समय सिंह कसाना एवं क्रांतितीर्थ अमृत महोत्सव आयोजन समिति मेरठ प्रांत के सह संयोजक मयंक अग्रवाल, संचालक राजपाल कसाना एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। संयोजक नेपाल सिंह कसाना रहे।