लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

0
107

दादरी: थाना दादरी पुलिस ने रविवार को तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी चोरी की बाइक और स्कूटी पर राहगीरों से लूटपाट करते थे। इनके कब्जे से 1 सोने की चेन, 11 हजार रुपए, चोरी की 1 बाइक और 1 स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह दादरी थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि कुछ बदमाशों ने उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन लूट ली है। घटना सात दिन पहले की थी। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने रविवार को मथुरा गोल चक्कर के पास से राहु, विपिन और अविनाश उर्फ बिरजू को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटी गई चेन बरामद की गई है।