NOIDA NEWS: रोजगार विद अंकित एजुकेशनल यूट्यूब चैनल की तरफ से सेक्टर 128 में से एसएससी जीडी 2022 में चयनित अभ्यर्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में देश के भिन्न – भिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में लड़के व लड़कियां उपस्थित हुए। इस समारोह में समस्त रोजगार विद अंकित टीम व अंकित भाटी सर ने सभी उपस्थित अभ्यर्थियों को सिलेक्शन का मेडल व रोजगार विद अंकित की टी – शर्ट देकर सम्मानित किया। इस समारोह में अभ्यर्थियों के साथ उनके माता-पिता भी आए जो कि अपने बच्चों की सफलता पर बहुत ही गौरवान्वित हुए, सभी बच्चों ने रोजगार विद अंकित टीम व अंकित भाटी सर की जमकर तारीफ की, इस बार रोजगार विद अंकित के चिराग बैच से पढ़कर एसएससीजीडी 2022 में दस हजार से अधिक बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। रोजगार विद अंकित के संस्थापक अंकित भाटी सर ने बताया की चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान किए जाने से न केवल उनका उत्साहवर्धन होता है बल्कि अन्य छात्रों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। बच्चों का प्रयास यहीं तक सीमित नहीं होना चाहिए उन्हें सफलता का दौर बरकरार रखना है। रोजगार विद अंकित यूट्यूब चैनल से वर्तमान में एक करोड़ से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं, व भिन्न-भिन्न सरकारी नौकरियों में लाखों बच्चे रोजगार पा चुके हैं, अंकित भाटी सर का एक ही उद्देश्य है हर गरीब बच्चों के घर तक रोजगार पहुंचाना, उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सफल अभ्यर्थियों के लिए निरंतर होते रहेंगे ताकि भर्तियों की तैयारी करने वाले बच्चों को प्रेरणा मिल सके।
- Home
- राष्ट्रीय
- राज्य
- नोएडा/एन सी आर
- एसएससी जीडी 2022 में चयनित अभ्यर्थियों व शिक्षकों को अंकित सर ने किया सम्मानित

एसएससी जीडी 2022 में चयनित अभ्यर्थियों व शिक्षकों को अंकित सर ने किया सम्मानित
You May Also Like
Posted in
क्राइम
दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक चोरी कर बेचते थे, 15 गाडिय़ां बरामद
Posted by
Amit
Posted in
करियर
पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल
Posted by
Ranjeet Pandey