NOIDA NEWS: थाना बीटा 2 पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने एक वाहन चोर पहलवान गिरोह का सरगना है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की 18 बाइक बरामद की है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरेंद्र उर्फ पहलवान और कपिल को गिरफ्तार किया है। सुरेंद्र मूल रूप से गांव लडऩा थाना खानपुर बुलंदशहर का रहने वाला है और आरोपी कपिल मूल रूप से गांव फरीदपुर थाना सिकंदराबाद का रहने वाला है। दोनों आरोपी फिलहाल में थाना बीटा 2 के अंतर्गत नेट मंढैया गांव में रह रहे थे। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि चोरों का पहलवान नाम का वाहन चोर गैंग है। जिसका सरगना सुरेंद्र उर्फ पहलवान है। कपिल और अनिल उर्फ मल्ला इस गैंग के सदस्य हैं। यह गिरोह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर में सक्रिय है। आरोपियों द्वारा खासकर स्पलेंडर बाइक को निशाना बनाकर चोरी की जाती थी। जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच दी जाती थी। आरोपी मोटरसाइकिल बेचकर अवैध धन अर्जित करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है वह अलग-अलग जगह से लगभग दो दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन चोरी किए हैं। बरामद की गई 18 मोटरसाइकिलों में से 9 मोटरसाइकिल के चोरी की स्थान की सूचना प्राप्त की जा चुकी है। बची हुई 9 मोटरसाइकिल किस जगह चोरी की गई है इसके बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।