निर्माणाधीन आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में हादसे का एक और आरोपी पकड़ा

0
82

GREATER NOIDA NEWS: थाना बिसरख क्षेत्र के निर्माणाधीन आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में शुक्रवार सुबह को लिफ्ट गिरने से हुई 8 मजदूरों की मौत के मामले में आज पुलिस ने एक और आरोपी गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फोरमैन राहुल पुत्र महेंद्र सिंह निवासी जनपद बुलंदशहर उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जनरल मैनेजर (प्रशासन) लवजीत कुमार और एक अन्य जीएम देवेंद्र सिंह उर्फ देवेंद्र शर्मा पुत्र रामचंद्र को पुलिस ने पूर्व मे गिरफ्तार किया था।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फोरमैन के पद पर कार्यरत है। आरोपी द्वारा मजदूरों की पैसेंजर लिफ्ट को सही समय पर ठीक नहीं करवाया गया। जबकि पूर्व मे मजदूर और ठेकेदारों द्वारा लिफ्ट गड़बड़ होने संबंध में इनको सूचना दी गई थी। बताया जाता है की बारिश होने के बावजूद भी आरोपी लिफ्ट का लगातार संचालन करवा रहा था।
उन्होंने बताया कि घटना के बाबत थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के 5 जीएम सहित 10 लोगों के खिलाफ धारा 304, 308, 337, 338, 287, 34, तथा दंड विधि (संशोधन) अधिनियम 2013 (7) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले में हरीश शर्मा, ऋषभ अरोरा, लवजीत, विकास, आदित्य चंद्रा ( सभी जीएम) तथा राहुल, देवेंद्र शर्मा, सुनील, शैलेंद्र और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित आम्रपाली ड्रिल ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य चल रहा है। इसका निर्माण कार्य एनसीबी द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल सुबह को निर्माण में लगाई गई सर्विस लिफ्ट टूटकर ऊपर से नीचे गिर गई। इस घटना में लिफ्ट मे सवार 9 मजदूर चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल सभी मजदूरों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चार मजदूरों बिपोत मंडल (45 वर्ष), अरुण दाती मंडल (40 वर्ष), इश्तियाक अली (23 वर्ष), तथा आरिस खान (22 वर्ष) की कल मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल मान अली पुत्र महाराज अली (22 वर्ष), मोहम्मद अली खान पुत्र मोहम्मद आसिफ खान (18 वर्ष), अरबाज पुत्र हसरत उम्र (22 वर्ष ),कुलदीप पाल पुत्र दशरथ उम्र 20 वर्ष की आज उपचार के दौरान मौत हो गई है। जबकि कैफ पुत्र नन्हू उम्र 21 वर्ष की हालत नाजुक बनी हुई है।