Noida: पर्यावरण संरक्षण को लेकर शासन द्वारा चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने शनिवार को सेक्टर-115 और 168 में पौधरोपण किया गया। अस दौरान उन्होंने कहा कि नोएडा को हरा-भरा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, आगे भी ऐसे ही वृक्ष विभिन्न स्थलों में लगाए जाएंगे।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने शनिवार को नोएडा – ग्रेटर नोएडा संपर्क पुल (बिसरख पुल) की रोड के साइड पटरी पर टैबेबुइया रसिया का पौधारोपण किया। इसके अलावा सेक्टर 168 में भी पौधरोपण किया है। जिसमें उन्होंने अमलतास का पौधा लगाया। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मानवेंद्र सिंह, प्रभाष कुमार और सतीश पाल के अलावा निदेशक (उद्यान) वंदना त्रिपाठी, विशेषकार्याधिकारी अविनाश त्रिपाठी, महाप्रबंधक (उद्यान) पीके कौशिक, उपमहाप्रबंधक (परियोजना) श्रीपाल भाटी, आरपी सिंह, निदेशक (उद्यान) महेंद्र प्रकाश, उप निदेशक (उद्यान) आनंद मोहन और आर सिंह ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।