लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे चार गिरफ्तार

0
123

NOIDA: थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर-100 स्थित लोट्स बुलेवर्ड सोसायटी में क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, नकदी आदि बरामद किया है।  पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस को पता चला कि सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के 18वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में अवैध रूप से क्रिकेट का सट्टा चल रहा है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नितिन, दिनेश गर्ग, गौरव गुप्ता तथा अजीत को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से चार लैपटॉप, 25 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, 6 क्रेडिट कार्ड, 20 परिचय पत्र, एलइडी टीवी, प्रिंटर, दो कर तथा 3940  रूपए नगद आदि बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि ये लोग रवांडा और तंजानिया के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी काफी दिनों से क्रिकेट पर अवैध रूप से सट्टा लगाने के धंधे में संलिप्त है। उन्होंने बताया कि मनोज टेस्ला उर्फ गौरव गुप्ता काफी पुराना बुकी है। इसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्त गौरव गुप्ता, दिनेश गर्ग व अजीत सोहेल इसी वर्ष माह अप्रैल-मई में आईपीएल क्रिकेट के दौरान दुबई गये थे और दुबई के पास भेडा नामक जगह पर किराये का कमरा लेकर आईपीएल में इसी तरह लगभग 45 दिन सट्टे का काम किया था जिसमें इनको मोटा मुनाफा हुआ था। अभियुक्तों ने बताया कि दुबई जाने का कारण यह था कि इस कार्य को दुबई में आसानी से अंजाम दिया जाता है।