Noida: थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस और नोएडा एसटीएफ यूनिट की संयुक्त टीम ने दूसरे अभ्यर्थी की जगह पर यूपीएसएसएससी की परीक्षा देने वाले साल्वर को पकड़ा है। इसके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों साल्वर की पहचान पवन उर्फ पंकज पाठक हुई है। मथुरा का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी धोखाधड़ी कर अपना नाम व पहचान बदलकर खुद को प्रदीप सागर बताकर यूपीएसएसएससी की रोल नंबर-00054056 के स्थान पर परीक्षा देने आया था। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी पवन ने उपस्थिति और ओएमआर सीट पर प्रदीप सागर के फर्जी हस्ताक्षर किए थे। इसे टीम ने विश्व भारती पब्लिक स्कूल, सेक्टर-28 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। प्रदीप सागर अभी फरार है। इसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इससे पहले ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पद के लिए सोमवार को दो पालियो में तीन मुन्ना भाई समेत चार लोगों को पकड़ा था। आरोपियों को प्रशासन ने पुलिस के हवाला कर दिया। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जिनकी पहचान अजय कुमार, देवराज, तीसरा आरोपी सचिन कुमार और चौथा आरोपी रामअवतार के रूप में हुई थी।