केयर मुहिम के तहत वृद्धाश्रम में की परमार्थी सेवा

0
153

Noida: डॉक्टर संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई के 151 कार्य चलाये हुए हैं, इन्हीं में से एक कार्य केयर मुहिम (जिसमें वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की सेवा करना) के तहत नोएडा फेस 2 के जिम्मेदारों ने सेक्टर 55 नोएडा स्थित जनकल्याण ट्रस्ट ( आनन्द निकेतन ) जाकर वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग माता व भाइयों को फल वितरण किए तथा आश्रम को राहत सामग्री भी दी व उनके साथ समय व्यतीत किया।
जिम्मेवार सेवादार डाo ललित मोहन इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी ने 25 जनवरी को ही नया 151 वां कार्य ( केयर मुहिम ) लागू किया गया है। जिसमें महीने के अंतिम शनिवार को वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गों की सेवा व उनके साथ समय बिताना है इसी के तहत यहां 25 बुजुर्ग भाई व बहनों को फल वितरित किए गए व उनके साथ समय व्यतीत किया।
आश्रम की सैकेट्री नीलिमा मिश्रा ने कहा कि आपने इन बुजुर्गों के साथ समय बिताया और अल्लाह,वाहेगुरु,राम की चर्चा की, बहुत ही अच्छा, साथ ही इनकी सेवा की । ये बहुत महान है पूज्य गुरुजी बहुत महान है जिन्होंने वृद्ध आश्रमों की सुध ली ।
इस सेवा कार्य में सच कहूँ ब्यूरो चीफ निरंकार इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस सेवादार डा० ब्रह्मसिहं इन्सां, डॉ ललित मोहन इन्सां , प्रेम इन्सां, जतिन इन्सां बहनों में CA बहन प्रदीप इन्सां, रजनी इन्सां, निधि इन्सां, प्रीति इन्सां, सुक्रित तथा अपेक्षा इन्सां मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के अंत में सुक्रित व अपेक्षा दोनों ने अनेक भजनों पर डांस कर सभी को खुश कर दिया । सैकेट्री नीलिमा मिश्रा ने दोनों बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया ।