सीईओ ने आम जनता की शिकायतें सुनीं

0
110

NOIDA: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम ने सेक्टर-47 स्थित सामुदायिक केंद्र में आम जनता की शिकायतें सुनीं। साथ ही उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों को सभी शिकायतें नोट करने और उनका जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश भी दिया।
शनिवार को सीईओ डॉ. लोकेश एम कई सेक्टरों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ ही आम लोगों की समस्याएं सुनने सेक्टर-47 के सामुदायिक केंद्र पहुंचे। सेक्टरवासियों ने उनके समक्ष स्ट्रीट लाइट, जल तथा सीवर, उद्यान, सिविल, अतिक्रमण, पार्कों के रखरखाव तथा आवारा जानवरों की परेशानियों सहित कई समस्या रखीं। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद सीईओ ने अपने मातहत अधिकारियों को सभी शिकायतें नोट करने और उनका यथाशीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। इस दौरान सीईओ के साथ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) प्रभास कुमार, एसीईओ मानवेंद्र सिंह, एसीईओ सतीश पाल, ओएसडी अविनाश त्रिपाठी, ओएसडी वंदना त्रिपाठी, जन स्वास्थ्य विभाग खंड-1 के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल के अलावा विद्युत एवं यांत्रिकी, उद्यान विभाग जल एवं सीवर तथा सिविल विभाग के अधिकारी तथा वर्क सर्किल तीन के प्रभारी मौजूद रहे।