दलित किशोरी के साथ गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

0
156

Noida: थाना कासना क्षेत्र स्थित एक ओयो होटल में 17 दिसम्बर को एक नाबालिग सहित तीन लोगों ने एक 15 वर्षीय दलित किशोरी के साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद किशोरी किसी तरह घर पहुंची और घटना के बारे में परिजनों को बताया। किशोरी के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी परिवार के साथ थाना क्षेत्र एक इलाके में रहती है। नाबालिग सहित तीनों आरोपी भी किशोरी के पड़ोस में ही रहते हैं और परिचित हैं। 17 दिसम्बर को तीनों आरोपी किशोरी को थाना क्षेत्र के ही एक ओयो होटल में ले गए। जहां आरोपी ने मारपीट कर दलित किशोरी के साथ गैंगरेप किया। साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। किशोरी ने घर पहुंचकर घटना के बारे में परिजनों को बताया। किशोरी के चचेरे भाई ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शोएब, वसीम और एक 15 वर्षीय नाबालिग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस जांच के दौरान रविवार को थाना क्षेत्र की साइट-5 स्थित एक कंपनी के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को एक नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान शोएब निवासी औरंगाबाद बुलंदशहर व वसीम निवासी कासना ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।