नन्हे बच्चों की कलाकृति देखते रह गए लोग: विकास जैन

0
410

Delhi/Noida: दिल्ली ललित कला अकैडमी में थॉट्स ऑफ कैनवस ऑल इंडिया ग्रुप द्वारा रविवार को एक विश्वस्तरीय पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती गरिमा गोविल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से 500 बच्चों ने भाग लिया और अपनी कलाकृति द्वारा छोटे-छोटे बच्चों ने मन मोह लिया। इस प्रदर्शनी में 3 वर्ष से 13 वर्ष तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल व उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी बच्चों को अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए और कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं होता जिसे पाया ना जा सके। बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को देखने के बाद उन्होंने कहा कि इतनी सुंदर प्रदर्शनी पहली बार देखी है। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने सभी आयोजकों को बधाई दी और अगली बार का कार्यक्रम विधानसभा में करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने गरिमा गोविल को कहा कि ऐसा गुरु किसी महान तपस्या करने वाले को ही मिल सकता है जो आपने इन बच्चों को सिखाया है वह काबिले तारीफ है। कार्यक्रम की प्रबंधक व आयोजक श्रीमती गरिमा गोविल ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया।