डेंटल हेल्थ चेक अप कैंप में हुआ दांतों का इलाज

0
142

Greater Noida: स्माइल मेकओवर क्लीनिक के अंतर्गत प्रोजेक्ट पोर्टो स्माइल विजन के डोर स्टेप डेंटल हेल्थ सर्विसेज व हेल्थ केयर कंसलटेंट के सामूहिक प्रयास द्वारा गुडग़ांव के राहत कॉन्टिनेंटल प्राइवेट लिमिटेड में डेंटल हेल्थ चेक अप का आयोजन कराया गया। इस डेंटल हेल्थ चेक अप प्रोग्राम में डॉ शिवानी जनार्दन ओरल एवं दंत शल्य चिकित्सक के द्वारा लोगों का दंत परीक्षण और पोर्टेबल डेंटल हेल्थ क्लीनिक की आधुनिक सुविधाओं व मशीनों से दातों का एक्सरे तथा उपचार भी किया गया साथ ही राहत कॉन्टिनेंटल प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों को दांतो से संबंधित बीमारियों इमरजेंसी मैनेजमेंट इत्यादि महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया। डॉ शिवानी जनार्दन ने लोगो लोगों को हाल ही में पोर्टो स्माइल विजन के डोर स्टेप सुविधाओं के द्वारा दांतों मैं होने वाली बीमारियों का समय रहते ही उपचार कर ओरल हाइजीन शारीरिक स्वच्छता खानपान की आदतों और आधुनिक समय में लोगों की शरीर के प्रति उदासीनता के मुख्य तथ्यों पर भी परिचर्चा की गई। साथ ही शरीर में दांतो को इलाज के प्रति उदासीनता ना बरतने की सलाह दी।