बी-पैक्स को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की समीक्षा बैठक

0
134

Greater Noida: बुधवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाजियाबाद से संबद्ध तहसील दादरी जनपद गौतम बुद्ध नगर में संचालित 11 बी-पैक्स को लेकर जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाजियाबाद के द्वारा जनपद में बी पैक्स को लेकर वर्तमान तक की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाजियाबाद से संबद्ध जनपद गौतम बुद्ध नगर की दादरी तहसील की 11 बी-पैक्स में बी-पैक्स के कंप्यूटराइजेशन, विद्युत की उपलब्धता, कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सहवर्ती उपकरणों के रखरखाव, इंटरनेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 के ऑडिट के संबंध में समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप बी-पैक्स में सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता गौतम बुद्ध नगर तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।