आबकारी विभाग ने अवैध शराब संग चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
137

Noida: आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 गौतमबुद्धनगर एवं थाना ईकोटेक-3 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम कुलेसरा में दबिश कर दो व्यक्ति अवनिश पुत्र अनोखे लाल निवासी-अलीगढ एवं कुलदीप पुत्र नत्थु सिंह निवासी कन्नौज को गिरफ्तार किया गया, जिनसें अवैध वस्तुएं 455 नकली क्यू0आर0 कोड़, इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड की शराब के 16 पव्वें 12 हॉफ, मेकडॉवल ब्राण्ड के 14 पव्वे, 14 हॉफ, रॉयल स्टैग ब्राण्ड के 2 पव्वे 35 हॉफ, 1 लीटर की 10 भरी हुई शराब की बोतलें, विभिन्न ब्राण्डों की 13 खाली बोतलें, 1 कीप विभिन्न ब्राण्डों के 374 नकली ढक्कन बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों से पूछताछ के आधार पर हल्द्वौनी मोड विदेशी मदिरा दुकान पर कार्यरत विक्रेता अंकित पुत्र हाकिम सिंह एवं अनिल पुत्र बलवीर सिंह का उक्त कृत्य में शामिल होना पाया गया। संयुक्त टीम द्वारा तत्काल हल्द्वौनी मोड विदेशी मदिरा दुकान पर दबिश कर दोनों विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया। उक्त दुकान की तलाशी लेने पर दुकान से किसी प्रकार की अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई। चारों गिरफ्तार अभियुक्तों, दुकान के अनुज्ञापी एवं मैनेजर के विरूद्ध आई0पी0सी0 धारा 420/467/468/471/272/273 एवं आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। चारों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया। पकडे गये व्यक्तियों के ब्यान के आधार पर दुकान का संचालन तत्काल प्रभाव से बन्द कराते हुए दुकान के निलम्बन/निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।