NOIDA NEWS: भारतीय किसान यूनियन भानु का एक प्रतिनिधि मंडल गाँवों की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिला। राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि गाँवों में कई जगह रोड़ों की स्थिति बहुत खऱाब है उन्ही को लेकर उप महाप्रबंधक विजय रावल से मिले और अपनी समस्याओं से अवगत करा कर ज्ञापन सौंपा फिर निठारी गाँव की पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर थाना सैक्टर 20 प्रभारी धर्मप्रकाश शुक्ला से मिल कर उन्हें अवगत कराया और उसके बाद बिजली से संबंधित जैसे बिजली बिल ज़्यादा आना, मीटर खऱाब होना, नये खंभे व पुराने तार बदलवाना इत्यादि समस्याओं को लेकर एसडीओ समर्थ श्रीवास्तव सैक्टर 39 से मिलकर अवगत कराया। एसडीओ साहब ने जल्द सभी समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सोनू अवाना जि़ला उपाध्यक्ष, महेश तंवर महानगर उपाध्यक्ष, राजकुमार मोनू महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा, हरि अवाना, कालू तंवर, अंकुर कश्यप, बबली अंबावता इत्यादि मौजूद रहे।