ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग, चार बाइक जली

0
91

Noida: थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के हनुमान विहार स्थित धर्मा अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। आग ने दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से चार बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं।
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे हनुमान विहार स्थित धर्मा अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर फायर सर्विस यूनिट पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। छह मंजिला इस अपार्टमेंट में कुल 21 फ्लैट बने हुए हैं, जिसमें रहने वाले लोग ऊपर की तरफ छत पर पहुंचकर अपनी जान बचाई। आग बुझाने के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सीएफओ ने बताया कि अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगना शुरू हुई थी, जिसने वहां खड़े दो पहिया वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से चार बाइक जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि चार बाइक और एक स्कूटी को समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।