ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

0
104

Greater Noida: थाना सूरजपुर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई एक ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की है। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
डीसीपी रामदबन सिंह ने बताया कि आरोपियों को रुपवास तिराहे बाईपास से गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान मुकेश उर्फ काले और लोकेश निवासी संभल के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक ट्रैक्टर मय ट्राली के बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा पूर्व में भी ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की गई थी। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।