फर्जी नंबर प्लेट लगाकर छोटे हाथी (टेंपो) को सड़क पर दौडऩे वाले पांच गिरफ्तार

0
80

Noida: थाना सेक्टर 63 पुलिस ने सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस कार्रवाई व ई-चालान से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर छोटे हाथी (टेंपो) को सड़कों पर चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगे पांच छोटे हाथी (टेंपो) जब्त किए हैं।
थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि छीजारसी स्थित एसजेएम हॉस्पिटल के पास एक छोटे हाथी टेंपो को जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने जब ऐप पर टेंपो का नंबर डाला तो पता चला कि उस पर लगी नंबर प्लेट किसी अन्य वाहन की है। इसके बाद पुलिस ने टेंपो चालक नीरज कुमार को दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि उक्त टेंपो पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है। उसके चार अन्य टेंपो पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई हैं। इसके बाद पुलिस ने दीपू , इकरार, जावेद, इसाक को गिरफ्तार कर चारों टेंपो सीज किए। गिरफ्तार पांचों आरोपी थाना क्षेत्र के ही चोटपुर कॉलोनी के ही रहने वाले हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो ने कबूल किया है कि वह फर्जी नो एंट्री पास दिल्ली पुलिस की साइट डीटीपी एनडीपी से स्कैन कर निकालते हैं। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से फर्जी नम्बर प्लेटें व फर्जी एंट्री पास बरामद हुए हैं। पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।