बिजली मंत्री से मिले फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा

0
99

Noida: नोएडा शहर में चल रही बिजली की समस्याओं को लेकर पिछले दिनों प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम से फोनरवा की बैठक के बाद फोनरवा द्वारा बताए गए कार्यों एवं अधिकारियों द्वारा बताई गई बजट की कमी और उसके निवारण में आ रही समस्याओं, सुझावों व मांगों को लेकर फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने बिजली मंत्री ए0 के0 शर्मा से लखनऊ में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मंत्री जी को बताया कि बरसों से हर बार गर्मियों में यही होता है। समस्या समाधान नही हो रही है। हर वर्ष गर्मियों के दिनों में नो पावर कट जोन नोएडा नो पावर में बदल जाता है। हमारे आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हमारे शहर के सेक्टरो में कई बार पूरे 2 दिन विद्युत कटौती होती है। बारिश आंधी आते ही सबसे पहले बिजली जाती है। जब हमने इस संबंध में शहर के सभी अभियंताओं, एसडीओ, मुख्य अभियंता और प्रबंध निदेशक के साथ बैठक की तब उन्होंने बताया कि हमें जो बजट मिला था वह नाकाफी है। इस समय शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए जर्जर पोल को बदलने, केबिल बदलने, पैनल को बदलने आदि बहुत सारी जरूरत है। इनके लिए और अधिक बजट की जरूरत है यदि यह बजट मिलता है तो हम इनका समस्याओं का निस्तारण कर नोएडा को आगामी वर्षों बिजलीं की समस्या से निजात पा सकते है। योगेंद्र शर्मा ने कहा कि नोएडा शहर सबसे अधिक राजस्व विद्युत बिल के रूम में दे रहा है तो विभाग को भी शहर के लिए पैसा खर्च करना चाहिए, बजट मिलना चाहिए। आगामी वर्षों के लिए अभी से प्लान बनाना चाहिए। नवंबर से जनवरी के बीच सभी लाइनों की जब बिजली की कम जरूरत होती है तो इन सभी लाइनों की मरम्मत किया जाना चाहिए। जिससे अगले वर्ष से यह समस्या न हो। विद्युत मंत्री एके शर्मा ने आश्वासन दिया और तुरंत ही प्रबंधक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम से दूरभाष पर वार्ताकर पूछा कि नोएडा के लिए कितना बजट चाहिए भेजिए और हम उसे देने की पूरी कोशिश करते हैं जिससे सर्दियों में पूरी लाइन नोएडा की मरम्मत हो जाए कहीं कोई कमी न हो। अभी जो भी समस्याएं आ रही है उनका भी निस्तारण कराइए।