ट्रैक्टर ट्राली को लूटने चार बदमाशों को मुठभेड़ में लगी गोली

0
160

DADRI NEWS: थाना दादरी क्षेत्र में शुक्रवार रात बदमाशों ने सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली लूट ली थी। इस घटना की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार दोपहर वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान चारों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों में दो चचेरे भाई हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई होंडा सिटी कार, लूटी गई सीमेंट से ट्रैक्टर ट्राली और तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने इस घटना का 16 घंटे में खुलासा किया है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक थाना दादरी क्षेत्र में सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली के चालक सुदेश को चकमा देकर अज्ञात बदमाश ट्रैक्टर लूटकर फरार हो गए थे। इस ट्रैक्टर ट्रोली में 320 बोरी सीमेंट के कट्टे रखे हुए थे। इस मामले में महेंद्र कुमार ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया था और लगातार दबिश दे रही थी। शनिवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि ट्रैक्टर ट्राली लूटने वाले बदमाश लूटी गई सीमेंट को ठिकाने लगाने जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए ट्रैक्टर ट्राली लूटने वाले कार सवार चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान चारों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान विजय कुमार उर्फ विजय राणा निवासी गांव कुलेसरा ग्रेटर नोएडा, चचेरे भाई विष्णु शर्मा और पिन्टू शर्मा निवासी गांव भदौरा थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर और विनोद निवासी गांव शेखूपुरा थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई है।