Noida: सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने घरों के बाहर से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का बुधवार को पर्दाफाश कर दो आरोपियों को दबोच लिया। उनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक, दो इंजन और पुर्जे बरामद हुए। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के अनुराम शर्मा और नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि 27 फरवरी को एक व्यक्ति ने बाइक चोरी होने की शिकायत दी थी। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना संकलन के आधार पर बुधवार को पुलिस ने अनुराम शर्मा नाम के आरोपी को एफएनजी रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर अनुराग ने बताया कि वह नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 20 से अधिक बाइक की चोरी नरेंद्र के साथ मिलकर कर चुका है। आठ से दस बाइक दोनों ने खोड़ा में छिपाकर रखी थीं। पुलिस ने इसके बाद नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की बाइक भी बरामद की। दोनों पर लूट और चोरी के चार मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मजबूरी बताकर ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक को आधे से भी कम दाम में बेच देते थे। गांव में बाइक के दस्तावेज के बिना भी लोग बाइक खरीद लेते थे। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती थी कि बाइक चोरी की है।