मोबाइल टावरों से सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0
125

NOIDA NEWS: थाना सेक्टर 24 पुलिस ने नोएडा एनसीआर में मोबाइल टावरों से आरआरयू, बैट्री व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से चार आरोपी मोबाइल कंपनियों में ही काम करते हैं। आरोपी अब 50 से अधिक टावरों से आरआरयू, बैट्री व अन्य सामान चोरी कर बेच चुके हैं। आरोपियों में चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी शामिल है।
एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर 54 टी प्वाइंट के पास से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अश्वनी निवासी बरौला, विनोद निवासी खोड़ा कालोनी, कपिल निवासी सेक्टर 57, जितेन्द्र निवासी खोड़ा कालोनी और रिजबान (कबाड़ी) निवासी बरौला नोएडा के रूप में हुई है। इनके कब्जे व निशादेही से पांच टावर की आरआरयू, 2 टावर की बैट्री और चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। आरोपी अश्वनी, विनोद, कपिल और जितेन्द्र मोबाइल कंपनी एयरटेल, वोडाफोन और इंडस टावर में टेक्नीशियन व हेल्पर की नौकरी करते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने वे नौकरी के दौरान मोबाइल टावरों से आरआरयू व बैट्री चोरी कर इसे सस्ते दामों में कबाड़ी रिजवान को बेच देते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।