कंपनी में घुसकर 60 लाख का माल चोरी करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

0
150

NOIDA NEWS: थाना फेस 2 पुलिस ने कंपनी में घुसकर 60 लाख का माल चोरी करके फरार होने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सामान से लदा ट्रक भी बरामद किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मंगलवार को थाना फेस दो क्षेत्र में स्थित एक कंपनी की दीवार फांदकर गोदाम से कपड़ा चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया। इसके बाद महज 24 घंटे के अंदर आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी ये लोग कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाने की चाह में थे। आरोपियों ने बताया कि इसीलिए इन्होंने कंपनी में रात के समय दीवर फांदकर कंपनी में घुसे और समान चुराकर भाग निकले। बदमाशों ने माल को ले जाने के लिए ट्रक का सहारा लिया था। पूछताछ में आरोपियों की पहचान अगरबस्ती निवासी विनेश कुमार और जफर, नगला निवासी अनुज, मेरठ निवासी अरबाज, ककराला निवासी अनीस और सोनीपत हरियाणा निवासी इरशाद के रूप में हुई है। आरोपियों ने प्लान बनाया था कि वह यहां से कपड़ा चोरी करके सोनीपत हरियाणा में बेचेंगे। लेकिन, इससे पहले ही पुलिस ने सभी आरोपियों को सामान से भरे ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों में से 2 के खिलाफ पहले ही दर्जनभर मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।