प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी से आम जनता त्रस्त: डॉ. आश्रय गुप्ता

0
132

NOIDA: सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि नोएडा में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी से आज जनता पूरी तरह त्रस्त है प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के व जांच के नाम पर लोगों से मोटे पैसे लिए जा रहे हैं आम जनता को डेंगू का डर दिखाकर उन्हें इलाज व जांच के नाम पर मोटे पैसे लिए जा रहे हैं, प्रशासन के तरफ से दिखावे के लिए तो करवाई के नाम पर खानापूर्ति बस कर दिया जाता है, कोई भी ठोस कार्रवाई उन पर नहीं की जाती है, वहीं सपा के वरिष्ठ नेता ओमपाल राणा ने कहा कि अभी प्राइवेट अस्पतालों के डेंगू के 1023 नमूने जांच में फेल हुए थे और उन पर नोटिस भी जारी किया गया था उसका अभी तक कुछ पता नहीं है अस्पताल के नाम का भी खुलासा नहीं किया गया, नोएडा में सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है, पूरी सुविधा उपलब्ध नहीं होने की वजह से लोगों को इलाज के लिए दर- दर ठोकर खाना पड़ता है, दवाई भी पूरी तरह उपलब्ध नहीं है, नोएडा समाजवादी पार्टी के महानगर महासचिव विकास यादव व मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने बताया कि जल्दी ही सपा का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा जिला अधिकारी व सीएमओ से मिलकर इन सारी शिकायतों को रखेगा, व तत्काल समाधान की मांग करेगा, ताकि आम जनता को परेशान ना होना पड़े।