जनेश्वर मिश्र के विचारों को करें आत्मसात: देवेन्द्र गुर्जर

0
57

Noida: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर एवं वरिष्ठ नेता देवेन्द्र सिंह अवाना ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रख्यात समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की एवं छोटे लोहिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई जयंती। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि आज की तारीख में जनेश्वर मिश्र जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। जनेश्वर मिश्र जी का पूरा जीवन त्याग, बलिदान और समर्पण को समर्पित रहा। यह उनकी ईमानदारी और खुद्दारी ही थी कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी उनका अपना मकान नहीं था। सादगी और त्याग की प्रतिमूर्ति जनेश्वर मिश्र ने कभी अपने उसूलों से समझौता नहीं किया। आज समाजवादियों के भटकने का ही परिणाम है कि देश की सत्ता पर अराजक लोगों का कब्जा है अब समय आ गया है कि समाजवादी विचारधारा पर काम करते हुए दबे कुचलों लोगों के उत्थान के लिए काम किया जाए। कार्यकर्ताओं को डा. लोहिया, जेपी, आचार्य नरेंद्र देव, कर्पूरी ठाकुर और जनेश्वर मिश्र जैसे समाजवादियों के संघर्ष पर अध्ययन कर उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश और समाज के लिए काम करने की जरूरत है। वरिष्ठ नेता देवेन्द्र सिंह अवाना ने कहा कि आजाद भारत के विकास की राह समाजवादी सपनों के साथ आगे बढऩे में दिखी और समाजवादी आंदोलन में इतना पके की उन्हें लोग छोटे लोहिया के नाम से जानने लगे जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के एक ऐसे नेता थे समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ़ निष्ठा के कारण वे छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध थे वे कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे जनेश्वर मिश्र समाजवादी के तपे ढले नेता थे उन्होंने शोषित दलित वंचित पिछड़ों के लिए संघर्ष किया उनका संघर्षशील जीवन हमेशा याद किया जाएगा।
इस मौके पर हीरालाल यादव, नरेन्द्र शर्मा, सन्नी गुर्जर, देवेन्द्र अवाना,देवेन्द्र गुर्जर, गुलशन चावला, पप्पू राम, सिद्धार्थ, प्रवेश तिवारी, विक्की तंवर आदि उपस्थित रहे।