राष्ट्रीय पक्षी की करंट लगने से मौत

0
86

Noida: थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट में शनिवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने मोर के शव को कब्जे में लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट में राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था मे पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सक के यहां पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि करंट लगने से मोर की मौत हुई है।