महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में जुटा अगम्य

0
136

Noida: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अगम्य स्टोर जोकि नोएडा का एक तेजी से उभरता हुआ इ-कॉमर्स स्टार्ट-अप है, ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, नारी शक्ति को मान्यता एवं सम्मान देना और महिलाओं की निरन्तर उन्नति को सार्थक करना था। यहाँ नोएडा से 3 एम.एस.एम.ई. महिला उद्यमियों को विशेष अतिथि के रूप में बुला कर उनकी उद्यमिता संघर्ष के अनुभव सुने गए और उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नोएडा स्थित मनी एंटरप्राइज, जोकि एक पूर्णतः महिला संचालित कारखाना है, में किया गया जहाँ महिला स्वच्छता के ऊपर महिला कर्मचारियों को जागरूक कराया गया और उन्हें मुफ्त सैनिटरी नैपकिन प्रदान किये गए । मुख़्य अतिथि के रूप में उपस्थित एम.एस.एम.ई. मिनिस्ट्री के रिटायर्ड क्लास 1 अफसर और ऑल इंडिया फोरम ऑफ एम एस एम ई के डायरेक्टर डॉ के के गोयल कार्यक्रम के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया और अगम्य स्टोर के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की। श्रीमती वीणा राय की नोएडा सेक्टर 62 में बेकर्स लाउन्ज नाम से एक बेकरी है। वीणा जी एक सशक्त महिला होने के साथ साथ एक कुशल उद्यमी भी हैं। अपने उत्पादों को सिर्फ बेकरी और आस पास के क्षेत्र तक सीमित ना रखने की सोच के साथ उन्होंने अपने उद्पादो की शेल्फ आयु के लिए उचित पैकेजिंग में निपूर्णता हासिल की ओर अगम्य स्टोर की मदद से आज पूरे भारत में उनके उत्पादों की बिक्री एवं प्रशंसा होती है। अगम्य स्टोर के पार्टनर राहुल जैन के अनुसार अगम्य स्टोर महिला उद्यम को बढ़ावा देने में कार्यरत हैं। इस प्लेटफार्म पर अधिकतर विक्रेता महिलाएं हैं एवं एफिलिएट मार्केटिंग के तहर 50 महिलाएं अगम्य स्टोर से होलसेल रेट पर उत्पाद खरीद कर आगे ग्राहकों को बेचती हैं। कुछ महिलाओ ने अब एक छोटी दूकान भी खोल ली है।