क्रोशिया और बुनाई कला के माध्यम से वंचित लड़कियों को सशक्त बनाने की पहल

0
27

NOIDA NEWS: रविवार को ग्राम निठारी में सखा-एक पहल संस्था द्वारा शुरू किए गए भारत के पहले क्रोशिया स्कूल-श्रीमती विद्या देवी स्कूल ऑफ क्रोशिया और बुनाई का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसीपी रामबदन सिंह, एनएईसी के अध्यक्ष ललित ठुकराल और विशिष्ठ अतिथि आयशा चौहान, खुशबू खुराना, सुमन शर्मा, प्रेरणा गुगनानी, सुकृति चौहान, सीमा सचदेवा और आरती सिंह ने किया। संस्था की अध्यक्षा विभा चुघ ने बताया कि यह स्कूल उन वंचित लड़कियों को कौशल सिखाने का अवसर प्रदान करेगा जो उनके जीवन में आय के नए स्रोत खोलने और आत्मनिर्भर बनने में सहायक होंगे। इस पहल का लक्ष्य शिक्षा और बेहतर भविष्य के सपने पूरे करने में उन्हें सक्षम बनाना है।
कार्यक्रम में लाइव डेमो, मेंटरों से संवाद और इस परिवर्तनकारी पहल का हिस्सा बनने वाली लड़कियों की प्रेरणादायक कहानियों को साझा किया गया।
डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा कि एक महिला को आत्मनिर्भर बनाना एक परिवार को सशक्त करना है। इन पहल से निश्चित ही समाज में बड़ा बदलाव आएगा जिसके हम साक्षी हैं।
इस अवसर मुकेश चुघ, अविनाश सिंह, राजेश अंबावता, सौरव गुगनानी, तृषा, अनुभा, शिवानी गर्ग, प्रणय गर्ग, सुधीर राय, शशि अहलावदी आदि मौजूद रहे।