बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब, चार गिरफ्तार

0
184

NOIDA NEWS: थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के डूब क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में बुधवार देर रात सगाई के कार्यक्रम में बिना लाइसेंस शराब परोसी जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मौके पर छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के डूब क्षेत्र कांतम नाम से फार्म हाउस है। फार्म हाउस पूजा जैन नामक महिला है। बुधवार रात इसी फार्म हाउस में वैशाली गाजियाबाद निवासी शार्दुल और कोशांबी गाजियाबाद निवासी साबिया की सगाई और हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में बिना लाइसेंस शराब परोसी जा रही थी। सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग टीम ने पुलिस बल के साथ मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान वकुल अग्रवाल निवासी रामनगर शाहदरा दिल्ली, राहुल कुमार निवासी सागरपुर, दिल्ली, राहुल कसाना निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी, गाजियाबाद और सूरज सिंह निवासी शौर्य अपार्टमेंट, राजेंद्रनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है। इनके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की 5 पेटी अग्रेंजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में फार्म हाउस की मालिक पूजा जैन व एक अन्य को भी नामजद किया है। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।