नव वर्ष पर भक्तों के लिए दिनभर खुला रहेगा इस्कॉन मंदिर

0
90

Noida: नव वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी रविवार दिनांक 01 जनवरी को इस्कॉन नोएडा में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर भगवान् का विशेष श्रृंगार दर्शन होगा। भगवान् के दर्शन प्रात: 8 बजे से सांय 9 बजे तक खुले रहेंगे। पूरे दिन हरे कृष्ण महामन्त्र का कीर्तन रहेगा। इस्कॉन की फूड फॉर लाइफ योजना के अन्तर्गत पूरे दिन भर सभी को प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस्कॉन नोएडा का गोविन्दा रेस्तरां प्रात: 11 बजे से सांय 10 बजे तक खुला रहेगा, जिसमें भगवान् को अर्पित देश विदेश के पूर्णत: शाकाहारी व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके अतिरिक्त पूरे दिन भर स्नैक्स के स्टॉल भी रहेंगे जिसमें मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुगण विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आस्वादन कर सकेंगे। पूरे दिन भर सभी के लिए मन्त्र मेडिटेशन का आयोजन किया जाएगा जिससे सभी लोग जीवन में शान्ति प्राप्त करने की इस कला को सीख सकें तथा न केवल नववर्ष बल्कि अपने पूरे जीवन को आनन्दपूर्वक व्यतीत कर सकें। सांय काल 5 बजे से 9 बजे तक इस्कॉन नोएडा का अपना गोविन्दा बैण्ड रॉक शो प्रस्तुत करेगा जिसमें देशी विदेशी विभिन्न वाद्य यंत्रों पर कीर्तन किया जाएगा। इस्कॉन नोएडा सभी नागरिकों को सादर आमन्त्रित करता है कि वे मन्दिर आ कर नववर्ष का आरम्भ भगवान् के आशीर्वाद के साथ करें। इस अवसर पर पूरे दिन भर में लगभग 50000 श्रद्धालुओं के मन्दिर में आने की सम्भावना है।