जैमर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Greater Noida News: बिसरख कोतवाली पुलिस ने जैमर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही कब्जे से जैमर प्लेट के टूटे पुर्जे प्लेट जिसका कुल वजन 130 किलोग्राम है, बरामद भी किया है।
24 अगस्त को वादी की तहरीर पर शाहबेरी में साई गार्डन रोड पर महावीर हाईट के पीछे गोदाम से चोरी के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आज 02 सितंबर को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर जैमर चोरी करने वाले गिरोह के नाजिम, सरताज और मौहम्मद मुजाहिद उर्फ सोनू को महागुन अपार्टमेन्ट के पीछे रिछपालगढी रोड के पास से चोरी किये गये जैमर प्लेट के टूटे पार्ट पुर्जे प्लेट के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त कबाङ चुनने का काम करता है व रैकी कर सुनसान जगहों पर बने गोदाम और घरों में गैंग बनाकर अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करता है ।

More From Author

यूपी के प्रमुख सचिव ने यीडा के विकास कार्यों एवं औद्योगिक विकास कार्यों की समीक्षा

सीईओ ने आम जनता की शिकायतें सुनीं