लक्ष्मी सिंह ने कोतवाली सेक्टर 20 परिसर में बने पुलिस बैरिक का किया उद्घाटन

0
140

Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने वीरवार को थाना सेक्टर 20 परिसर में नोएडा पुलिस के रहने और मॉडर्न सुविधाओं से लैस 3 पुलिस बैरक का शुभारंभ किया। बैरक में 58 पुलिस कर्मियों के रहने की व्यवस्था है। इसके अलावा अन्य थानों में भी बैरक का निर्माण किया जाना है। इन सभी के लिए अलग से 600 करोड़ रुपए आवंटित किए गए है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि वर्तमान में लगातार पुलिसकर्मियों की भर्तियां की जा रही है। शासन की सभी पुलिसकर्मियों हेतु मूलभूत सुविधाएं, संसाधन उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। जिसके लिए शासन द्वारा अलग से 600 करोड़ रुपए का बजट भी आवंटित किया गया है। पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है की वह अपने-अपने थानों से जरूरतमंद सुविधाओं व कमियों के संबंध में प्रस्ताव भेजे। जिससे शासन द्वारा जल्द से जल्द प्रस्तावित कराकर पुलिसकर्मियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। इस मौके पर जेनपैक्ट संस्था की वाइस चेयरपर्सन विदया श्रीनिवासन, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।