नोएडा में रिटायर्ड IAS के घर से 15 लाख की नकदी और आभूषण चोरी करने वाला गिरफ्तार

0
129

Noida: थाना सेक्टर 126 पुलिस ने सेक्टर 128 स्थित जेपी विश टाउन सोसायटी में रिटायर्ड आईएएस के यहां लाखों रुपए की जूलरी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी घर में नौकर था और वो साफ-सफाई का काम करता था। पीड़िता की शिकायत के महज 24 घंटे में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 15 लाख रुपए की जूलरी और 1.5 लाख रुपए नगद बरामद किए है।
नोएडा जोन एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि प्रवीण होरो सिंह पत्नी अशोक सिंह नोएडा के सेक्टर 128 जेपी विश टाउन सोसायटी में रहती है। वो हाल ही में रिटायर्ड हुई हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी कि 22 दिसम्बर को उनके घर से एक सोने का हार, 3 जोड़ी कान के टाप्स, 1 जोड़ी कान के कुंडल , 1 सोने का कड़ा , 1 सोने का ब्रेसलेट , 1 सोने की अंगूठी, 1 बारीक सोने की चेन गायब है। ये सारा सामान धीरे धीरे उनकी अलमारी से गायब हुआ। इसकी शिकायत उन्होंने 31 मार्च को थाना सेक्टर-126 पुलिस से की। पुलिस ने रिटायर्ड आईएएस के ड्राइवर और घर में साफ-सफाई करने वाले नौकर से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर नौकर योगेंद्र ने चोरी करने की बात स्वीकार की। चोर की निशानदेही पर पुलिस ने जूलरी और करीब 1.5 लाख रुपए कैश बरामद किया। आरोपी योगेंद्र मूलरूप से बुलंदशहर के हैदराबाद गांव का रहने वाला है।