Noida News: अशिक्षित व आपराधिक छवि के लोगों के चुनाव लडऩे पर लगे प्रतिबंध: अली अब्बास काजमी

0
157

Noida: राजनीति में आपराधिक छवि के नेताओं की बढ़ती संख्या व चुनाव आयोग पर बढ़ती जिम्मेदारी को देखते हुए मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के नेता सैयद अली अब्बास काज़मी जौली ने कहा कि अब पढ़े लिखे लोगों को ही राजनीति में प्रवेश दिया जाए ताकि राजनीति से अपराधियों का सफाया हो सके। विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता समाप्त करने पर उन्होंने कहा कि भूतपूर्व विधायक विक्रम सैनी को अपनी पूर्व की कारगुज़ारियों की सजा मिलना स्वाभाविक था। अब उनका अपने कर्मों पर मगरमच्छ के आंसू बहाना बेईमानी है। जिन ज़हरीले बयानो के कारण उनके द्वारा जनता की भावनाओं से खेलकर इन महाशय द्वारा अपनी स्वार्थ सिद्धि एवं अति महत्वाकांक्षा के कारण खतौली की जनता को ठगने का काम किया इतिहास इन्हें कभी माफ नहीं करेगा। इन जैसे अन्य ज़हरीले प्रवक्ताओं को भी इससे सबक लेने की अति आवश्यकता है। अच्छा तो यह होता कि माननीय न्यायालय एवं निर्वाचन आयोग इस व्यक्ति को आजीवन चुनाव लडऩे पर प्रतिबंध लगा देता। अब समय आ गया है कि आपराधिक छवि/प्रवृत्ति वाले एवं अशिक्षित लोगों को चुनाव लडऩे से वंचित किया जाये। उन्होंने सुझाव दिया है कि विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए स्नातक तक शिक्षित होना अनिवार्य कर दिया जाये।