Noida News: पुलिस, प्रशासन, प्राधिकरण, मीडिया व नोएडावासियों के सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद: मुन्ना कुमार शर्मा

0
109

Noida: श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में आयोजित श्रीरामलीला मंचन व श्रीरामलीला महोत्सव के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए नोएडा पुलिस, नोएडा प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण, मीडिया व नोएडावासियों को हृदय से धन्यवाद दिया है।उन्होंने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि आप सब के सहयोग व पूर्ण समर्थन के कारण ही महोत्सव पूर्णत: सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है।उन्होंने कहा है कि मीडिया के लोगों के साथ-साथ समस्त नोएडावासियों ने रामलीला मंचन में बढ़चढ़कर भाग लिया है तथा समिति को अपना समर्थन व सहयोग प्रदान किया है।नोएडावासियों का सहयोग यह साबित करता है कि नोएडा एक सुसंस्कृत व सजीव शहर है।रामलीला मंचन व दशहरा उत्सव में लाखों लोगों की भागीदारी से आयोजन समिति का उत्साहवर्धन हुआ है।उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगले वर्ष श्रीराम मित्र मंडल नोएडा श्रीरामलीला का मंचन और भी भव्य तरीके से आयोजित करेगी। प्रभु राम की कृपा और शहरवासियों के सहयोग से हम लगातार भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का पुण्य कर्म करते रहेंगे।
श्री शर्मा ने कहा कि रावण, कुम्भकरण और मेघनाद के पुतलों के अतिरिक्त महंगाई, भ्रष्टाचार और महिला उत्पीडऩ का पुतला जलाकर हमने इन सामाजिक बुराइयों का पूरी तरह से सफाया करने का सन्देश दिया है। हमें सामाजिक बुराइयों को समाप्त कर रामराज्य स्थापित करना है।उन्होंने कहा कि रामराज्य की स्थापना होने से राष्ट्र और समाज की बुराइयों का अंत होगा और समाज में भाईचारा और खुशहाली बढ़ेगी।