Noida News: कूड़े का ढेर लगाकर नोएडा प्राधिकरण बनना चाहता है स्वच्छता में नंबर वन: विकास जैन

0
349

Noida: उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल(Uttar Pradesh Yuva Vyapar Mandal) के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण(Noida Authority) की कथनी और करनी में बहुत अंतर है । वह चाहती तो है कि पूरे देश में वह स्वच्छता में नंबर वन रहे लेकिन उनके कुछ कर्मचारी ही उनके इस सपने को सच नहीं होने देना चाहते। गौरतलब है कि एक तरफ तो प्राधिकरण यूपी में नोएडा को नंबर वन घोषित करने पर तुली हुई है, दूसरी ओर मेन रोड के ऊपर पिलर नंबर 41 बरोला सेक्टर 49 में प्रतिदिन इतना कूड़ा रहता है जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने का डर है। श्री जैन का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर प्रशासन से बहुत बार बात की। लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। बार-बार शिकायत के बाद भी प्राधिकरण इस समस्या का समाधान करने में नाकाम रहा है।