Noida News: इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और पटेल का जन्म दिवस मनाया

0
89

Noida: बिशनपुरा सेक्टर 58 स्थित नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर नोएडा महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर(Ram Kumar Tawar) के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी(Late Indira Gandhi) की पुण्यतिथि व भारत सरकार के पूर्व गृहमंत्री श्री वल्लभ भाई पटेल(Vallabh Bhai Patel) के जन्म दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राम कुमार तंवर ने कहा कि हमें स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी का हर उस बात का अनुसरण करना चाहिए जिनके कारण उन्हें देश को एक मजबूत आधारशिला देने का काम किया वह देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी और उन्होंने अपने सशक्त निर्णय के कारण उन्हें आयरन लेडी के खिताब से भी नवाजा गया। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य फिरे सिंह नागर ने कहा कि हमें स्वर्गीय श्री वल्लभ भाई पटेल जी के उन महान कार्यों को याद करना चाहिए जिनके कारण हिंदुस्तान की एक राष्ट्र के रूप में पहचान हो सकी उन्होंने हिंदुस्तान की छोटी छोटी रियासतों को जोड़कर एक मजबूत भारत बनाने का कार्य किया हमारे इन दोनों महान नेताओं के इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प वह दूरदर्शिता से राष्ट्रीय स्तर पर नया रूप मिला जिससे विश्व के पटल पर भारत का मान सम्मान बढ़ा और भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सका इस अवसर पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रिज़वान चौधरी, ओबीसी अध्यक्ष अमित यादव, उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, सचिव रूबी चौहान, पवन कुमार, दुली तंवर, राकेश शर्मा, विनय पंडित, राधेश्याम तिवारी, शिवम् तंवर, नीरज चौधरी, नितेश तंवर, उमेश चौधरी,नफ़ीस अहमद, यशपाल तंवर, विकाश यादव, आदर्श मोर्या, अंकित गुप्ता,उ धम नगर, धर्मेंद्र गुर्जर आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।