Noida News: ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार व अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह ने व्यापारियों व महिलाओं के साथ किया संवाद

0
121

Noida: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सोमवार को सुरक्षा/शांति व्यवस्था के दृष्टिगत ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (joint police commissioner )लव कुमार द्वारा एडीसीपी सेंट्रल जोन, एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा जोन व पुलिस बल के साथ थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत भंगेल मार्केट, रामलीला ग्राउंड, सेक्टर-110 मार्केट व आसपास के क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग की गई। फुट पेट्रोलिंग के दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (joint police commissioner) द्वारा व्यापारियों और ज्वैलर्स के साथ वार्ता की गई व सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया। उनके द्वारा ज्वैलर्स की दुकानों के आसपास सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा कर्मियों को चेक करते हुए सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं संबंधित थाना प्रभारी को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, आसपास के क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग करते रहने, संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग करने व सड़क के आसपास जाम ना लगने देने, सड़क पर अवैध अतिक्रमण ना होने देने व व्यापारियों की सभी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह द्वारा डीसीपी नोएडा जोन हरीश चंदर व एसीपी-1 नोएडा जोन के साथ थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत अट्टा मार्केट, सेक्टर-18, इंद्रा मार्केट, मेट्रो स्टेशन के आसपास व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की गई। फुट पेट्रोलिंग के दौरान उनके द्वारा महिलाओं के साथ संवाद किया गया एवं उनसे बातचीत करते हुए महिलाओं के साथ सुरक्षा संबंधी बातें साझा की गई। किसी भी आपातकालीन स्थिति के उत्पन्न होने या पुलिस सहायता की आवश्यकता पडऩे पर महिला हेल्पलाइन नंबर व स्थानीय पुलिस अधिकारीगण के नंबर बताए गए। संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों की रोककर चेकिंग की गई एवं स्थानीय थाना प्रभारी को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त करने, अतिक्रमण ना होने देने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here